scorecardresearch

Char Dham Yatra: कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, LIVE Report में देखिए कैसी है रौनक

चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं. बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम पहुँच गई है, मंदिर के कपाट कल (2 मई) खुलेंगे; पुजारी के अनुसार, "जब खोलते है तो जैसे के वैसी ज्योति रहती है". बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे और अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर सोने का दरवाज़ा लगाया गया है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 5 जून को पूर्ण होगा, प्रथम तल पर राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना 23 मई को होगी. लद्दाख में पानी की कमी से निपटने के लिए कृत्रिम ग्लेशियर बनाए जा रहे हैं, जिसके बारे में बताया गया, "जो विंटर में जो पानी बचता है...उसे ही ऊपर वैली में जमा के रख देता है". मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल इवेंट को संबोधित किया और मेटा ने नया AI चैटबॉट ऐप लॉन्च किया है.