केदार घाटी में भक्तों की बहार छाई है. मौसम अब खुलने लगा है और दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तों की तादाद में इजाफा हो रहा है. यूं तो जब से कपाट खुले तभी से मौसम सख्त बना हुआ है लेकिन भक्तों की गर्मजोशी के आगे मौसम की बेरुखी भी बेअसर साबित हो रही है. पिछले 15 दिन में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं और अब धीरे-धीरे मौसम सामान्य हो रहा है.
A large number of devotees are visiting Kedarnath Dham. In the last 15 days, over 2 lakh devotees have visited the temple. Watch this show to know more.