scorecardresearch

Chennai Day: चेन्नई के लिए क्यों खास है 22 अगस्त, जानिए

चेन्नई सेलिब्रेशन में डूबा हुआ है और इस सेलिब्रेशन में तमिलनाडु की संस्कृति और परंपरा के रंग नजर आ रहे है. इस सेलिब्रेशन में चेन्नई के जायकों का आनंद भी आप ले सकते हैं. ये सेलिब्रेशन चेन्नई डे से जुड़ी हुई हैं. चेन्नई के इतिहास के नजरिए से देखें तो 22 अगस्त की तारीफ इस शहर के लिए खास मायने रखती है. ये शहर खुद के वजूद 22 अगस्त से जोड़ कर देखता है तो चलिए जानिए 22 अगस्त क्यों है खास चेन्नई के लिए और साथ ही शरीक हो जाइए चेन्नई की खुशियों में.

Looking from the perspective of the history of Chennai, the praise of 22nd August has special significance for this city. This city sees itself by connecting it to 22nd August, so let's know why 22nd August is special for Chennai and also join in the happiness of Chennai.