आज चाय पर चर्चा में सबसे पहले कुछ फिल्मी गपशप हो जाए तो किसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर वोटिंग होना, ऐसा शायद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ही पहली बार हो रहा है. और ये फिल्म है 'जॉली एलएलबी 3' जिसके ट्रेलर लॉन्चिंग की पूरी तैयारी है. बस जगह आपको तय करनी है. यूपी का कानपुर या मेरठ अक्षय कुमार की ज़िद है कि ट्रेलर कानपुर में लॉन्च हो जबकि अरशद वारसी इसे मेरठ में लॉन्च करवाना चाहते हैं.