scorecardresearch

हिमाचल प्रदेश में विदेशी जोड़े की 'देसी वेडिंग', रूस का दूल्हा...यूक्रेन की दुल्हनिया

सरहद की दीवार तोड़कर सिरगी और एलोना का प्यार सात समंदर पार हिंदुस्तान में परवान चढ़ा है. जंग के माहौल से दूर रूस और यूक्रेन के इस प्रेमी जोड़े ने शादी करने का फैसला क‍िया और भारत आए. ह‍िमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दोनों व‍िवाह के पव‍ित्र बंधन में बंध गए. दोनों ने सनातन धर्म और भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. धर्मशाला के खनियारा की पहाड़ियों पर स्थित दिव्य आश्रम खड़ौता में इस प्रेमी जोड़े ने न सिर्फ हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक विवाह किया बल्कि अग्नि को साक्षीमानकर दोनों ने सात जन्मों तक साथ निभाने के सातों वचन भी लिए. देखें चाय पर चर्चा.

The Love birds from Russia and Ukraine came to India and got married according to Hindu customs. Now amid the Ukraine-Russia war, this marriage is making headlines around the world. Watch the video to know more.