scorecardresearch

December Films: 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रहीं ये दमदार फिल्में, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

कल यानि 1 दिसंबर को दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. देशभर में जबरदस्त प्रमोशन के बाद अब रणबीर कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर की रिलीज का समय है. एडवांस बुकिंग में भले एनिमल सैम बहादुर पर भारी पड़ती दिख रही है लेकिन सैम बहादुर के फैंस भी कम बेताब नहीं हैं. इस फिल्म को भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

Tomorrow, i.e., on 1st December, two films are going to hit the box office. After tremendous promotion across the country, now it is the time for the release of Ranbir Kapoor's crime thriller film Animal and Vicky Kaushal's Sam Bahadur.