scorecardresearch

साइकिल पर खाकी, वडोदरा पुलिस ई-साइकिल से कर रही पेट्रोलिंग

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया का सपना तभी पूरी तरह साकार हो सकता है जब हमें वाहनों से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिले. इसलिए आजकल ई-वाहनों पर जोर दिया जा रहा है. बाकी ई-वाहनों के साथ ई-साइकिल भी एक ऑप्शन है. ई-साइकिल्स का चलन बढ़े इसके लिए दिल्ली सरकार ने इन पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. दिल्ली में ई-साइकिलों पर सब्सिडी मिल रही तो वडोदरा में पेट्रोलिंग के लिए इनका इस्तेमाल हो रहा है. दरअसल वडोदरा पुलिस ने अपनी शी-टीम को पेट्रोलिंग के लिए ई-साइकिल दी हैं. इस फैसले के पीछे कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की सोच भी काम कर रही है.

E-cycles are being subsidized in Delhi and they are being used for patrolling in Vadodara. In fact, Vadodara Police has given e-cycles to its She-Team for patrolling. Behind this decision, along with maintaining law and order, the thinking of environmental protection is also working. watch more video for updated news.