scorecardresearch

बारिश का इंतजार खत्म, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बरसे बादल

पिछले तीन चार दिनों से जिस तरह गर्मी और उमस बढ़ने लगी थी. बारिश के आसार बनने लगे थे और मौसम विभाग की संभावनाओं के मुताबिक आज सुबह से दिल्ली एनसीआऱ को राहत दिलाने मानसून आ गया. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की बारिश की झड़ी लगी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 से 4 दिन दिल्ली का मिजाज यूं ही ठंडा रहने वाला है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आनेवाले दिनों में इसी तरह दिल्ली का मौसम बना रह सकता है और अच्छी बारिश की भी संभावना जताई गई है. देखें चाय पर चर्चा.

The way the heat and humidity had started increasing for the last three to four days. Chances of rain were starting to form and according to the possibilities of the Meteorological Department, the monsoon has arrived to give relief to Delhi NCR from this morning. Not only Delhi, many states of North India have been lashed by monsoon rains. watch more videos.