scorecardresearch

Deoghar: शीतला माता मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, वार्षिक पूजा के मौके पर कुछ ऐसा रहा नजारा

देवघर में माता शीतला की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इस पूजा में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. मां शीतला मंदिर में पूजा के लिए हजारों की संख्या में दूर दराज से लोग पहुंचते हैं. मां शीतला की वार्षिक पूजा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है. मान्यता है कि ये पूजा महामारी से बचाव के लिए रखी जाती है. गांव कस्बों को बीमारी से बचाने के लिए यहां लोग पूजा अर्चना करते हैं.

Thousands of devotees emerged at Maa Shitala Mandir in Deoghar for the annual puja. People offer prayers here to protect villages and towns from diseases.