scorecardresearch

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या के राम मंदिर में कैसी होगी रामलला की मूर्ति? देखें

अयोध्या में नए मंदिर में प्रभु राम के बाल स्वरूप की मूरत कैसी होगी, इस दिव्य और भव्य प्रतिमा के आकार लेने की जानकारी सामने आ चुकी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने नए मंदिर में लगने जा रही रामलला के बाल स्वरूप की मूरत की व्याख्या की है. चंपत राय का कहना है कि अयोध्या में रामसेवकपुरम में 3 चुनिंदा कलाकार 3 प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं. 3 अलग-अलग पत्थरों से बन रही मूर्तियों में से एक का चयन किया जाएगा.

Details about the idol of the child form of Lord Ram, set to grace the new temple in Ayodhya, have emerged. Champat Rai, the General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, has shed light on the divine and majestic statue of Ramlala that will be enshrined in the upcoming temple.