यूं तो दिल्ली की यमुना गंदगी और प्रदूषण की वजह से चर्चा में रहती है लेकिन आज यमुना अपनी चमक से, उत्सवी दमक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने को तैयार है. आज दिल्ली में यमुना किनारे दीपोत्सव मनाया जा रहा है... यहां काशी की देव दिवाली से पहले यमुना किनारे वासुदेव घाट पर 3 लाख से ज्यादा दीये जलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही यहां भव्य लेजर और ड्रोन शो का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राम दरबार का मंचन और यमुना जी की आरती बेहद खास होने वाली है... देखिए ये रिपोर्ट.