scorecardresearch

Navratri Day 4: देशभर के मंदिरों में लगा आस्था का मेला, नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की उपासना करने उमड़े श्रद्धालु

देशभर में चैत्र नवरात्रि की धूम है और मंदिरों में आस्था का मेला लगा हुआ है. नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा हो रही है. मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सभी मां कुष्मांडा का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा का तेज सूर्य के समान है. कहा जाता है कि मां कुष्मांडा जिस पर प्रसन्न हो जाती हैं उसे यश, बल और रोगों से मुक्ति का आशीर्वाद देती हैं.

Maa Kushmanda is being worshipped on the fourth day of Chaitra Navratri all across the country. The temples are flooded with devotees. Watch this show to know more.