आज शारदीय नवरात्रि की महानवमी है. महानवमी के मौके पर देशभर के मंदिर में आस्था और भक्ति का सैलाब देखने को मिल रहा है. चारों ओर मां का जयकारा है, आज भक्त मां के सिद्धिदात्री स्वरुप की पूजा कर रहे हैं. पूजा पंडालों से लेकर देशभर के जाने-माने शक्तिपीठों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. महानवमी की तिथि नवरात्रि की आखिरी तिथि होती है. लिहाजा आज का पूजन नवरात्रि में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.
Thousands of devotees flocked to temples on the ninth day of Navratri which is dedicated to Goddess Siddhidatri. Take a look at the visuals.