Mauni Amavasya 2024: आज देशभर की नदियों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. प्रयागराज , वाराणसी, अयोध्या और हरिद्वार में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मौनी अमावस्या पर स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है. मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह है. संगम तट पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. माना जाता है कि इस पावन अवसर पर नदियों में देवी-देवताओं का वास होता है.
On the occasion of Mauni Amavasya, lakhs of devotees took a holy dip in Prayagraj Varanasi, Ayodhya and Haridwar. Bath in the holy river holds special significance on Mauni Amavasya.