scorecardresearch

लखनऊ के मां चंद्रिका देवी धाम से लेकर दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक आस्था का अद्भुत सैलाब, देखें Navratri के तीसरे दिन की रौनक

नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा के स्वरूप और उनकी महिमा के नाम समर्पित होता है. ऐसे में देश के हर देवी मंदिर और शक्तिपीठों में मां चंद्रघंटा के स्वरूप को आज पूजा जा रहा है. ऐसे में लखनऊ के पास मां चंद्रिका देवी के धाम में रौनक छाई है. खास बात ये कि मंदिर में देवी मैया की कोई प्रतिमा नहीं है बल्कि मां यहां पिंडी स्वरूप में दर्शन देती हैं.

Maa Chandraghanta is worshipped on the third day of Chaitra Navratri. The shrine of Maa Chandrika Devi near Lucknow is beautifully decorated during Navratri. Mother Goddess is being worshiped here with great pomp.