चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात सिनेमा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की. सोचिए अगर शोले में अमिताभ बच्चन का किरदार मरता ही नहीं. कैसा होगा अगर मदर इंडिया या बाजीगर जैसी फिल्में एक नए क्लाइमेक्स के साथ रिलीज़ हों. ये सवाल इसलिए क्योंकि धनुष और सोनम कपूर की 'रांझणा' एक बार फिर रिलीज़ हो रही है, लेकिन नए क्लाइमेक्स के साथ. जिसमें कुंदन यानी धनुष की मौत नहीं होती. फिल्म की एंडिंग को AI से बदल दिया गया है, लेकिन इसने बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ दी है.