scorecardresearch

दिल्ली NCR में रिमझिम बारिश ने बदली मौसम की तस्वीर, एयर क्वालिटी इंडेक्स में होगा सुधार

दिल्ली एनसीआर समेत आज कई जगह बारिश हुई है. सर्दी ने मौसम को और ठंडक बना दिया है. एक तो पहले ही दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी...उस पर बारिश ने सर्दी को और बढ़ा दिया है.वैसे सर्दी बढने के अलावा इस बारिश का एक और फायदा हो सकता है वो ये है कि एयर क्वालिटि इंडेक्स सुधरेगा.क्योंकि जब-जब बारिश होती है तब-तब आबोहवा भी साफ हुई है. देखें चाय पर चर्चा.

In Uttarakhand and Himachal Pradesh, it has been raining continuously for the last few days, the change of weather in the mountains has increased the coolness in Delhi. Due to light rain in the morning and cloudy weather, the minimum temperature in Safdarganj was recorded at 10.9 degrees Celsius, which is four degrees Celsius above normal.