ये तो पूरी दुनिया जानती है कि दुबई एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. दुबई में एक बहुत बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन का मकसद जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसे चुनौतियों का सामना करने के लिए दुनिया के देशों के बीच समन्वय कायम करना है. दरअसल इस साल दुबई कोप-28 सम्मेलन की मेजबानी करेगा. आजकल पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन के खतरे की बात हो रही हैं, और शुभ संकेत ये है कि दुनिया इस मसले के ठोस समाधान को खोजने के लिए लगातार मंथन कर रही है. ग्लासगो में कोप-26 के बाद अब दुबई में कोप-28 का सम्मेलन होगा. देखें चाय पर चर्चा.
The whole world knows that Dubai is a very beautiful tourist destination. There is going to be a huge convention in Dubai. The purpose of this conference is to coordinate among the countries of the world to face challenges like climate change and pollution. Actually this year Dubai will host the COP-28 conference. Nowadays, there is talk of the threat of climate change all over the world, and the good sign is that the world is constantly brainstorming to find a concrete solution to this issue. After the COP-26 in Glasgow, now the COP-28 conference will be held in Dubai.