scorecardresearch

देशभर में दुर्गा पूजा की धूम, अलग-अलग थीम पर बने पंडाल दे रहे सामाजिक संदेश, देखें

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. अष्टमी तिथि पर देशभर के मंदिरों के साथ-साथ पूजा पंडालों की रौनक देखते ही बनती है. देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा पंडालों की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. देश भर में भव्य दुर्गा प्रतिमाओं से लेकर अलग अलग थीम पर बने पंडाल सबका मन मोह रहे हैं. पंडालों में इस बार आस्था के साथ समाजिक संदेशों की भी झांकी सजाई गई है. कहीं ईको फ्रेंडली प्रतिमा, कहीं अनाज से बनीं मां दुर्गा, तो कहीं माता के जरिए टीकाकरण में देश की सफलता दिखायी जा रही है.

Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. The eighth day of Navaratri, also known as Durga Ashtami or Maha Ashtami is one of the most auspicious day. Several Puja Pandal has been set up all across the country and most of them give social messages. Watch this episode.