scorecardresearch

Rajasthan: बिंदल कुलदेवी मंदिर में सजा आस्था का मेला, देखें तस्वीरें

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में हर साल भादो अमावस्या को बिंदल कुलदेवी मंदिर में उत्सव मनाया जाता है. बिंदल कुलदेवी मंदिर में हर साल मां के नाम से भादो अमावस्या पर एक मेला लगता है जिसमें उत्सव के अनेकों रंग बिखरते हैं. मेले की महत्ता और भव्यता को देखने और उसे नजदीक से समझने के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आस्थावान यहां आते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं.

Every year a fair is organized in Bindal Kuldevi temple located in Fatehpur Shekhawati, Rajasthan. Thousands of devotees visit fair every year.