आज फ्राईडे है और बॉक्स ऑफिस पर आज इंटरटेनमेंट की बहार है. एक साथ दो बड़ी फिल्में पर्दे पर आई हैं. पहली फिल्म है ज़ॉली एलएलबी और दूसरी फिल्म है निशांची. जॉली एलएलबी में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जुगलबंदी है तो दूसरी फिल्म निशांची में अनुराग कश्यप वाली ठसक है.