scorecardresearch

Steel Slag Road in Surat: सूरत में पहली स्टील स्लैग रोड तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत

देश की तरक्की को रफ्तार देने के लिए सूरत में पहली स्टील स्लैग सड़क तैयार हो गई है. एक किलोमीटर लंबी ये सड़क भविष्य में बनने वाली सड़कों का अक्स है. आधुनिक तकनीक का ये कमाल अब तरक्की की मिसाल बन गया है. सूरत के इंडस्ट्रियल इलाके हजीरा में नई तकनीक से इस रोड को बनाने का प्रयोग किया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ स्टील की मदद से सीएसआईआर और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस सड़क को तैयार किया. इस सड़क के निर्माण में स्टील स्लेग एग्रीगेट का उपयोग किया गया है. 6 लेन में बनी सड़क में ऊपर से नीचे तक कुल 5 लेयर में स्टील स्लैग का इस्तेमाल किया गया है. केंद्रीय स्टील मंत्री राम चंद्र प्रसाद ने इस सड़क का लोकार्पण किया. देखें चाय पर चर्चा.

The country's first steel slag road has been constructed in Surat, Gujarat. This steel slag road was inaugurated by the Union Steel Minister Ramchandra Prasad Singh. Watch the video to know more.