आज सबसे पहले वो शुभ खबर जो आस्था, भक्ति और परंपरा के निरंतर विकास से जुड़ी है तो जहां अयोध्या नगरी में श्रीराम पधारे. वहीं अब बिहार में सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी के मंदिर की खबर ने श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा दिया है. पुनौरा धाम मां जानकी की जन्मस्थली कही जाती है. ऐसे में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास हुआ तो आस्था-भक्ति-उत्साह का माहौल नजर आया. इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और भूमि पूजन में अपनी भागीदारी दी. ये भव्य मंदिर 68 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसके निर्माण पर 890 करोड़ रुपये की लागत आएगी. और क्या होगी इस धाम की खासियत. कैसे इस धाम के बनने के बाद बिहार का धार्मिक पर्यटन विकास के रास्ते पर बढ़ेगा. चलिये जानते हैं