हम सबने जिस जोश के साथ शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर भेजा था उतनी बेसब्री से उनके लौटने का इंतजार हो रहा है. शुभांशु समेत चार एस्ट्रोनॉट आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो रहे हैं.उनक धरती पर लौटने में करीब 23 घंटे का वक्त लगेगा. कल उनका स्पेसक्राफ्ट दोपहर करीब 3 बजे स्प्लैशडाउन(SPLASH DOWN) यानी समुद्र में उतरेगा...जिसके बाद क्रू 2 से 3 हफ्ते तक ऑब्जर्वेशन में रहेगा. शुभांशु का ये स्पेस मिशन कई मायनों में खास रहा है. उन्होने स्पेस में रहते हुए कई प्रयोग किए हैं. शुभांशु का स्पेसक्राफ्ट 263 किलो से ज्यादा कार्गो के साथ वापस आ रहा है. कहा जा रहा है कि इस कार्गो में तमाम प्रयोगों के डेटा मौजूद हैं.