दिवाली उत्सव की तैयारियां दिल्ली, जयपुर और लखनऊ के बाज़ारों में देखी जा रही हैं. इस रिपोर्ट में धनतेरस से लेकर भाई दूज तक के पाँच दिनों के ज्योतिषीय संयोग और पूजा के मुहूर्त की जानकारी दी गई है. ज्योतिषियों के अनुसार, 20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 7:08 से रात 8:18 तक निर्धारित है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अयोध्या की तर्ज पर दो लाख दीयों का दीपोत्सव और रामायण थीम पर आधारित ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है.