चाय पर चर्चा में सबसे पहले पेश है भारतीय संस्कृति का उत्सव की. प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे में न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में भारतीय संस्कृति के रंग भी खूब बिखरे. यहां प्रवासी भारतीय़ों के लिये देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी-अपनी शानदार पेशकश दी और इसे एक यादगार पल बना दिया. चलिये आपको भी दिखाते हैं भारतीय संस्कृति और परंपराओं को समेटे यहां कैसे शानदार तस्वीर नजर आई.