scorecardresearch

April 2024 Festivals: चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक, इस बार अप्रैल के महीने में पड़ रहे ये बड़े पर्व-त्योहार

साल का चौथा महीना अप्रैल शुरू हो चुका है और त्योहारों का तोहफा साथ लेकर आया है. इस बार अप्रैल के महीने में कई बड़े और महत्वपूर्ण त्योहार पड़नेवाले हैं. महीने की शुरुआत शीतला अष्टमी से हो चुकी है. इसके बाद चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे बड़े उत्सव पूरे भक्ति भाव से मनाने का मौका मिलनेवाला है. 07 अप्रैल को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी वहीं 09 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होगा.

The month of April is full of fast and festivals. Shivratri will be celebrated on 07 April and Chaitra Navratri will begin on 09 April. Watch this show to know more.