scorecardresearch

Ganesh Utsav 2024: Ambani family, फिल्मी सितारों से लेकर राजनेता तक कैसे बना रहे गणेशोत्सव का पावन पर्व, देखिए भव्य तस्वीरें

देश भर में बप्पा(Bappa) के जयकारे गूंज रहे हैं. आज हम आपको मन्नतों के राजा लाल बाग के राजा(Lalbag ke Raja) के दर्शन भी कराएंगे. गणपति(Ganpati) स्थापना के बाद विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. हम आपको उसके रंग भी दिखाएंगे. साथ में सात समंदर पार चल रहे गणेश उत्सव(Ganesh Utsav) की छटा भी आप देख पाएंगे. गणपति उत्सव(Ganesh Utsav 2024) के अलावा हम आपको पेरिस पैरालंपिक(Paris Paralympics) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से भी मिलवाएंगे. उनकी जुबानी कामयाबी की कहानी आप जानेंगे. हम आपको अमेरिका(America) में राष्ट्रपति चुनाव(Presidential Election) को लेकर प्रचार का एक खास रंग भी दिखाएंगे. जिसमें भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म(Blockbuster Film) का फेमस ट्रैक का रीक्रिएटेड वर्जन है.