हर ओर गणपति बप्पा मोरया(Ganpati Bappa Morya) का ही शोर है. कहते हैं कि गणपति जी(Ganpati Ji) के दर्शन मात्र से तमाम दुख दूर हो जाते हैं. जिनकी कृपा से तमाम बाधाओं का अंत होता है. एकदंत, लंबोदर, कमल के आसन पर विराजमान मंगलमूर्ति(Mangalmoorti) तमाम इच्छाओं और कामनाओं की पूर्ति के लिए हमारे बीच पधार चुके हैं. हम आपको देशभर के गणेश पंडालों(Ganesh Pandal) से बप्पा(Bappa) के दिव्य और भव्य दर्शन कराने जा रहे हैं. खास तस्वीरों में देखिए कि कैसे देशभर में लाल बाग के राजा की रौनक है. मुंबई(Mumbai Ganesh Utsav) में जहां आम हो या खास... हर कोई लाल बाग के राजा(Lalbag ke Raja) की एक झलक पाने को आतुर हैं, वहीं दिल्ली में भी उन्हीं लाल बाग के राजा का दरबार लगा है और बड़ी तादाद में लोग मंगलमूर्ति(Mangalmoorti Puja) के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.