गणेशोत्सव की रौनक बिखरी हुई है बाप्पा का हर निराले रूप. भक्तों को खुश कर दे रहा है. घर-घर-पंडालों में विघ्नहर्ता की आराधना हो रही है. लालबाग के राजा की रौनक देखते बन रही है. तो साकीनाका के महाराज के भी खूब चर्चे हैं. वहीं राजस्थान में 'उदयपुर चा राजा' की चर्चा इसलिये हो रही है क्योंकि पहले लाखों रुपये के नोटों से इनका श्रृंगार होता था लेकिन अब करोड़ों रुपये से गणपति भगवान को सजाया गया है. इतने बड़े अमाउंट के नोटों से बाप्पा की सजावट ही हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है.