scorecardresearch

35 हजार महिलाओं ने किया अथर्वशीर्ष पाठ, Pune के दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में उमड़ा आस्था का समंदर

ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर पुणे के श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में बप्पा की विशेष आराधना की गई. यहां 35 हजार महिलाओं ने अथर्वशीर्ष पाठ किया और भक्ति का अद्भुत अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. इस अवसर पर बप्पा की इन महिला भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. पिछले 2 महीने से ये महिलाएं इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रही थीं और जब मौका आया तो इनकी गणेश भक्ति में हर कोई झूम उठा.

35 thousand women recited Ganpati Atharvashirsha Path at Pune's Dagdusheth Halwai Ganapati temple. Watch this show to know more.