scorecardresearch

GNT ने पूरे किए शानदार 4 साल, देखिए आपके अपने चैनल का कैसा रहा सफर

गुड न्यूज टुडे ने अपने चार साल पूरे कर लिए हैं, इस दौरान चैनल ने सकारात्मक खबरें दिखाकर बेस्ट प्राइम टाइम शो जैसे अवार्ड जीते. शिक्षक दिवस पर शो 'ज़रा हट के' में शिक्षा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ChatGPT जैसे टूल्स के प्रभाव पर चर्चा हुई, जहाँ खान सर और विकास दिव्यकीर्ति जैसे ऑनलाइन शिक्षकों के योगदान को भी समझा गया.