scorecardresearch

मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम, श्रीकृष्ण की नगरी से आईं अद्भुत तस्वीरें

दीपावली के ठीक एक दिन बाद आज देशभर में अन्नकूट और गोवर्धन पूजा हो रही है. इस दिन गोवर्धन पर्वत, गोधन यानि गाय और भगवान श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है. देशभर से अलग-अलग तस्वीरें आ रही हैं लेकिन सबसे खास तस्वीर श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से आई है. जहां गोवर्धन पूजा के मौके पर हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे. इनमें बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु शामिल थे. गोवर्धन महज आस्था और विश्वास का पर्व नहीं बल्कि प्रकृति से प्रेम का पर्व है. देखें चाय पर चर्चा.

The festival of Govardhan Puja is being celebrated all across the country today. Govardhan Puja also known as Annakut Puja usually falls on the next day of Diwali Puja. The festival was celebrated with great pomp in Mathura. Watch.