scorecardresearch

Govardhan Puja 2023: भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आए भक्त, देखें मथुरा में गोवर्धन पूजा के अनोखे रंग

कान्हा की नगरी मथुरा में गोवर्धन पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह है. गोवर्धन पर्वत की पूजा के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु मथुरा पहुंचे रहे हैं. श्रद्धालुओं ने पहले प्रभु श्री कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा की इसके बाद भक्तों ने पर्वत की 21 किलोमीटर लंबी परिक्रमा शुरू की. इस दौरान भक्त भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए. मथुरा के गोवर्धन पर्वत से लेकर वृंदावन तक, हर जगह भक्ति और आस्था के रंग दिखाई दे रहे हैं.

A huge number of devotees gathered in Mathura on the occasion of Govardhan Puja. Colors of devotion and faith were visible everywhere from Mathura's Govardhan to Vrindavan. Watch this show to know more.