scorecardresearch

उदयपुर में गूंजा हर-हर महादेव का जयकारा, शोभयात्रा में झूमते-नाचते नजर आए शिवभक्त

उदयपुर में महाकाल की शोभयात्रा में शिवभक्त झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं. उज्जैन की तर्ज पर उदयपुर में भी महाकालेश्वर मंदिर में विराजमान महादेव की शोभा यात्रा हर साल बड़े ही धूम धाम से निकाली जाती है. हालांकि, कोरोना के कारण बीते दो सालों से ये शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी. लेकिन अब जब पाबंदियों का पहरा हटा है और वायरस का डर खत्म हुआ है तो इस भव्य शोभा यात्रा की छटा देखते ही बन रही थी. पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है.

Shiva devotees are seen dancing in Udaipur in a mahadev's shobhayatra. Due to Corona, this shobhayatra could not be taken out for the last two years. But now that the restrictions have been lifted and the fear of the virus is over,The whole atmosphere reverberated with the chants of Har Har Mahadev.