दुनिया भर की तमाम खबरों से पहले मौसम की बर्फीली रंगत देख ली जाए. मैदानी इलाकों में सुबह और शामें अब ठंडी होने लगी है और वजह है वो बर्फ. जिसने पहाड़ों पर डेरा जमा लिया है. हिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी ने सैलानियों की तो जैसे लॉटरी ही लगा दी है.