scorecardresearch

Shimla में ठंड ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड, कुछ ऐसा है मौसम का हाल

मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों में भी मौसम इन दिनों खूब अठखेलियां कर रहा है. शिमला में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री तक पहुंच गया है. ये पिछले 14 साल में मई के महीने में सबसे कम तापमान है. मतलब मई में शिमला स्विटजरलैंड का अहसास करा रहा है. आसमान में काले बादल और रिम-झिम बारिश, मौसम की ये मेहरबानी सैलानियों को खूब भा रही है.

Temperatures dropped to a record low in Himachal Pradesh's Shimla. Shimla recorded 9.9°C, which is the lowest in 14 years in the month of May.