scorecardresearch

घर पर कैसे और कितने दीपक जलाएं, दीपदान से कैसे मिलेगा वरदान, देव दीपावली पर कौन से हैं महासंयोग ? ज्योतिषाचार्यों से जानिए सबकुछ

कार्तिक पूर्णिमा के महासंयोग पर गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में देव दीपावली और गुरु नानक प्रकाश पर्व के महत्व को जानें. ज्योतिष आचार्य वान्या आर्य, प्रतीक भट्ट और नितीशा मल्होत्रा ने इस पावन अवसर की पूजा विधि और मान्यताओं पर चर्चा की. कार्यक्रम में बताया गया कि भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर का वध करने की विजय में देवताओं ने काशी में दीप जलाए थे, तभी से यह परंपरा जारी है.