scorecardresearch

2025 में Box Office का कैसा रहा प्रदर्शन, किस फिल्म ने की कितनी कमाई, किसने बनाया रिकॉर्ड? देखिए रिपोर्ट

आज 'चाय पर चर्चा' की शुरुआत. फिल्मी दुनिया के उस काउंटर से करते हैं, जहां फिल्मों के कंटेट, कलाकारों की एक्टिंग, म्यूजिक और उनके ओवरऑल प्रदर्शन को देखा जाता है और उसके आधार पर ही फिल्में कमाई भी करती हैं. ये काउंटर है. बॉक्स ऑफिस, जहां से एक गुड न्यूज़ आई है. दरअसल बीते जुलाई महीने ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की. अब जाहिर है ये खबर ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. लेकिन ये सब किन फिल्मों की वजह से हुआ. आखिर क्या रहा जुलाई में बॉक्स ऑफिस का ओवरऑल प्रदर्शन, चलिए देखते हैं.