एयरपोर्ट से निकलने के बाद शुभांशु शुक्ला का जहां जहां से उनका काफिला गुजरा लोगों की खुशी देखने लायक थी. रोडशो में शुभांशु की एक झलक पाने के लिये मानो पूरा लखनऊ ही उमड़ा नजर आया. शुभांशु अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के 41 दिन बाद अपने घर पहुंचे हैं. उनकी पत्नी कामना और 6 साल का बेटा किआंश भी उनके साथ हैं. इसके अलावा शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. इसके अलावा शुभांशु उस स्कूल में भी गये जहां उन्होंने शुरुआती तालीम ली थी.फिलहाल तो आज का दिन शुभांशु शुक्ला के लिये उनकी बेहतरीन यादों की फेहरिस्त में शामिल हो गया.