scorecardresearch

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत का जलवा बरकरार, देखें मेडल टैली में किस नंबर पर इंडिया

आज एशियन गेम्स का 13वां दिन है और भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के खाते में अबतक कुल 93 मेडल्स हैं जिसमें 21 गोल्ड, 34 सिल्वर और 38 ब्रॉन्ज मेडल हैं. एशियन गेम्स में मैंस क्रिकेट में भारत फाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर महज 96 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर सके.

Today is the 13th day of the Asian Games and India's excellent performance continues. India has a total of 93 medals in its account so far.