scorecardresearch

Cannes Film Festival 2022 शुरू, भारत पहली बार ले रहा है 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में हिस्सा

फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल कल से शुरू हो गया है, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में पहुंचे भारत के दल का कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया. दुनिया का ये सबसे मशहूर फिल्म समारोह इस बार भारत के लिए खास है. क्योंकि इस साल भारत पहली बार 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा है. यानी इस बार इस फेस्टिवल में फोकस भारत पर है और यहां भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है.

The Cannes Film Festival has started in France yesterday, India's team led by Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur was welcomed by laying a red carpet at the Cannes Film Festival. This most famous film festival of the world is special for India this time. Because this year India is participating in the festival for the first time as a country of honor. That is, this time the focus is on India in this festival and Indian cinema is being celebrated here