उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटन में उछाल देखा जा रहा है, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में गिरते तापमान और प्रदूषण ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, ला नीना के प्रभाव से ठंड लंबी चल सकती है और बर्फबारी के लंबे दौर हो सकते हैं. 5 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ मौसम को और प्रभावित कर सकता है.