scorecardresearch

Good News from Qatar: कतर में मौत की सजा पाए भारतीयों को बचा लाई मोदी सरकार, जानिए सभी पर क्या थे आरोप

Qatar Court on Indians: कतर में जिन पूर्व नौसैनिकों को सजा मिली थी, भारत की कोशिशों से अब वो वतन वापसी कर चुके हैं. आज सुबह जब पूर्व नौसैनिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. कतर से 8 पूर्व नौसैनिकों में से 7 की वतन वापसी हो गई है. कतर की अदालत ने इन तमाम लोगों को मौत की सजा सुनाई थी लेकिन बाद में भारत के अनुरोध पर सभी की सजा को कम करके पहले उम्रकैद में तब्दील किया गया और उसके बाद सभी रिहाई का परवाना भी मिल गया.

The good news came in today as former Indian naval officers were freed by a Qatar court. Watch this show to know more about the story.