scorecardresearch

विश्व विजेता बनीं भारत की बेटियां, BCCI देगी 51 करोड़ का इनाम, 3 साल पुरानी नीति ने रचा इतिहास!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2025 का अपना पहला वनडे खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BCCI सचिव जय शाह जैसी हस्तियों ने टीम को बधाई दी. BCCI ने विजेता टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के भारी-भरकम इनाम की घोषणा की है. यह जीत BCCI द्वारा 2022 में लागू की गई समान वेतन नीति का परिणाम मानी जा रही है, जिसने महिला क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत की. खिलाड़ियों ने इस जीत को मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गजों को समर्पित किया है. उप-कप्तान स्मृति मंधाना की शादी की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं. टीम की खिलाड़ी राधा यादव ने कप्तान के 'बिंदास होके खेलो' वाले मंत्र को याद करते हुए बताया कि कैसे टीम ने दबाव में भी धैर्य बनाए रखा. इस बीच, ज़ेप्टो के युवा संस्थापक केवल वोहरा और आदित पालिचा हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शामिल हुए हैं. साथ ही, एक रहस्यमयी धूमकेतु 3आई/एटलस पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है, जो 19 दिसंबर को सबसे करीब होगा.