scorecardresearch

Trade Fair 2022: आज से ट्रेड फेयर शुरू, इस साल दिखेगा आधुनिक तकनीक का कमाल

आज से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ हो गया है. ये मेला 27 नवंबर तक चलेगा. इस बार ट्रेड फेयर के लिए कई खास इंतज़ाम किए गए हैं. देशभर से 2 हज़ार कारोबारी और उद्यमी इस मेले में शिरकत कर रहे हैं. इस बार की थीम है, Vocal for Local, Local to Global. गुड न्यूज़ ये भी है कि इस बार के ट्रेड फेयर में आज़ादी के अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी. देखें चाय पर चर्चा.

The international trade fair has started today at Pragati Maidan in Delhi. The fair will continue till November 27. This time the theme is Vocal for Local, Local to Global. The good news is that this time a glimpse of the Amrit festival of freedom will also be seen at this trade fair.