scorecardresearch

Yoga Day 2024: सेना के जवानों में दिखा 'योग दिवस' का उत्साह, बर्फीले पहाड़ों से लेकर समंदर तक..सैनिकों ने दिया शांति का संदेश

आज पूरा देश और दुनिया योग दिवस मना रही है. सबसे पहले हम योग दिवस पर रणबांकुरों का जोश दिखाएंगे. बर्फीले पहाड़ों के शिखर से नीले समंदर तक सैनिकों ने योग कर विश्व शांति का संदेश दिया. युद्धकौशल में पारंगत हिंद के जांबाजों की ये तस्वीरें बेहद खास हैं... भारतीय सेना ने ये दिखाया कि, वो सिर्फ युद्ध के मैदान में ही नहीं... बल्कि, शारीरिक और मानसिक रुप से भी फिट हैं.

Pictures of yoga practice are continuously coming from the country and the world throughout the day. Watch the Video to Know More.