scorecardresearch

ISRO NVS -01 Launch: ISRO ने जो नेविगेशन सैटेलाइट लॉन्च की वो बेहद खास क्यों, जानिए

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO ने आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर नेक्स्ट जनरेशन नेविगेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया. इस सैटेलाइट का नाम NVS-01 है जिसे GSLV-F12 रॉकेट के जरिए लॉन्च पैड-2 से छोड़ा गया और इस नेविगेशन सेटेलाइट का वजन करीब 2232 किलोग्राम है. इस स्वदेशी नेविगेशन सेटेलाइट में पहली बार स्वदेशी रुबिडियम अटॉमिक घड़ी का इस्तेमाल किया गया है.

The Indian Space Research Organisation (ISRO) today successfully launched a second-generation navigation satellite-NVS-01. Watch this show to know more.