शिकारे पर सैर के लिये निकले. बेफिक्र सैलानी जिस जगह पर हैं ये बताने की शायद जरूरत नहीं. लेकिन तस्वीर वाकई काबिलेगौर है. भले ही दहशतगर्द, घाटी में खौफ कायम कर पर्यटन को प्रभावित करने की कोशिश में हैं. लेकिन पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ कश्मीर में उन्हीं दहशतगर्दों के मुंह पर तमाचा है. जाहिर है कश्मीर की खुशगवार वादी को करीब से निहारने. गर्म जगहों से पहुंच रहे ये सैलानी. खूब इन्जॉय कर रहे हैं. अपने-अपने ट्रैवल प्लान्स पर कायम इन पर्यटकों का मूड जताने के लिये काफी है कि घाटी का हालिया माहौल उन्हें जरा भी नहीं डरा रहा.