scorecardresearch

Karwa Chauth 2023: 100 साल बाद बन रहा महासंयोग, जानिए इस बार करवा चौथ बेहद खास क्यों

देशभर में सुहागिन महिलाओं के सबसे पवित्र त्योहार करवा चौथ की रौनक है. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना पूरी होने के लिए करवा चौथ का व्रत रखतीं हैं. इस साल करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होने जा रहा है. दरअसल इस बार करवा चौथ के दिन 100 साल बाद बेहद शुभ संयोग बन रहा है.

The preparations for Karwa Chauth, the most sacred festival of married women, are underway all across the country. Watch this show to know more about the story.